Haryana

Sonipat: BSF के डिप्टी कमांडर की पत्नी धमकी, काला जठेड़ी गैंग कर सकता है एसिड अटैक, सदमे में परिवार


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media

विस्तार

सोनीपत के गांव लिवान के पास स्थित एक्सप्रेस सिटी, सेक्टर-35 में रह रहे बीएसएफ डिप्टी कमांडर के परिवार को कॉल कर एसिड अटैक किए जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। डिप्टी कमांडर की पत्नी को धमकी दी गई कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के गुर्गा उनका पीछा कर रहा है। जब उन्होंने मामले की जांच कराई तो पता लगा कि बीएसएफ के एक जवान ने कॉल की थी। इस पर डिप्टी कमांडर की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ राई थाना की ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी में शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लिवान के पास एक्सप्रेस सिटी में रहता है बीएसएफ अधिकारी का परिवार

सेक्टर-35 स्थित एक्सप्रेस सिटी में रहने वाली गीतांजलि पंवार ने ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी में शिकायत दी है कि उनके पति बीएसएफ में डिप्टी कमांडर है। उनके पास 26 नवंबर, 2022 की रात को एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि काला जठेड़ी गैंग का गुर्गा आपका पीछा कर रहा है। उसने कहा कि वह आप व आपके बच्चों पर एसिड अटैक कर सकता है।

यह भी पढ़ें- Indian Railways: शान-ए-पंजाब ट्रेन के डिब्बों की अचानक कपलिंग खुली, दौड़ती हुई ट्रेन दो हिस्सों में बटी

अधिकारी की पत्नी का आरोप जांच करने में बीएसएफ का जवान मिला आरोपी

जिसकी उन्होंने अपनी बेटी के मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर ली। जिस पर उन्होंने अपने स्तर पर इसकी जांच कराई। तब उन्हें पता लगा कि उनके पास कॉल बीएसएफ के जवान ने ही की है। वह सोनीपत के गांव हरसाना का रहने वाला संजीव है। उन्होंने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

अधिकारी के अनुसार

बीएसएफ डिप्टी कमांडर की पत्नी की तरफ से शिकायत मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता लग सकेगा कि धमकी देने के पीछे उसकी क्या मंशा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।-इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, राई।


Source link

Related Articles

Back to top button