Haryana

Sonipat: बाइक से छू गई कार, कार से उतरा युवक तो बाइक सवार ने मार दी गोली, गांव सेरसा में हुई घटना


सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : ANI

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत में राई क्षेत्र के गांव सेरसा के पास कार एक मोटसाइकिल से छू गई तो बाइक सवार युवक ने कार सवार युवक को पेट में गोली मार दी। गोली पेट से आर पार हो गई। जिससे युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। वारदात के बाद बाइक सवार युवक मौके पर से भाग गया।

घायल युवक को कार चला रहे उसके परिचित ने दिल्ली के नरेला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चल रही है।

गांव सेरसा निवासी संदीप ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी कार में गांव की तरफ जा रहे थे। कार को उनका परिचित नरेला निवासी सोनू चला रहा था। जब वे गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे गांव के जितेंद्र उर्फ मोनू की बाइक से कार छू गई।

जिस पर वे कार से उतरे और देखा तो कार और बाइक में कोई नुकसान नहीं हुआ था। इसी बीच बाइक सवार जितेंद्र ने उसके पेट में गोली मार दी, जो पेट से आर-पार हो गई। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। परिचित सोनू ने उन्हें तुरंत नरेला के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें उपचार दिया गया।

सूचना के बाद पहुंचे एसआई सुरेंद्र ने पीड़ित के बयान पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। संदीप ने बताया किआरोपी जितेंद्र के परिवार के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। एसआई सुरेंद्र की टीम ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

गांव सेरसा के पास कार व बाइक के टच होने पर गोली मारने की शिकायत मिली थी। हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चल रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। -बिजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, कुंडली।


Source link

Related Articles

Back to top button