Sonipat: पहले पिन नंबर देखा, फिर ट्रांजेक्शन रद्द होने का दिया झांसा, कार्ड बदल रेलवेकर्मी का खाता किया खाली

विस्तार
सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर बहालगढ़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकालने आए रेलवे कर्मी का डेबिट कार्ड बदलकर उनके खाते से 73998 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि एटीएम में युवक उनके पीछे आकर खड़ा हो गया था। पहले उसने पिन नंबर देखा और ट्रांजेक्शन रद्द नहीं होने का झांसा देकर उनका डेबिट कार्ड बदल लिया। बाद में नकदी निकाल ली। पीड़ित ने बहालगढ़ थाना में शिकायत देकर धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है।
आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 8 हजार रुपये निकालने गए थे रेलवे कर्मी
गांव लिवासपुर स्थित इंद्रा कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह भारतीय रेलवे में कार्यरत है। उनका बैंक खाता बहालगढ़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा में हैं। वह मंगलवार को बहालगढ़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। उन्होंने आठ हजार रुपये निकाले थे। जब वह रुपये निकाल रहे थे तो एक युवक उनके पीछे आकर खड़ा हो गया। उन्होंने उसे नहीं देखा।
यह भी पढ़ें- Bahadurgarh: बदमाशों ने बैंक मैनेजर को भरे बाजार में पीटा, पिस्तौल दिखाकर मांगी रंगदारी और दी धमकी
गांव लिवासपुर निवासी रेलवे कर्मी ने बहालगढ़ थाना में दर्ज कराया मुकदमा
जब वह रुपये निकालकर चलने लगे तो पीछे खड़े युवक ने कहा कि आपका ट्रांजैक्शन रद्द नहीं हुआ है। तब उन्हें उसके पीछे खड़ा होने का पता लगा। इस दौरान युवक ने झांसे में लेकर उनका डेबिट कार्ड बदल लिया। वह एटीएम से बाहर आए तो उन्हें शक हो गया कि युवक ने उनका पिन नंबर देख लिया है। जिस पर वह तुरंत बैंक शाखा में पहुंचे और अपना डेबिट कार्ड बंद करने को कहा। इस पर बैंक में जांच कर बताया गया कि आपका डेबिट कार्ड बदला गया है।
इसी दौरान मैसेज से पता लगा कि उनके खाते से 49999 रुपये निकालने का प्रयास हुआ है, लेकिन वह ट्रांजैक्शन रद्द हो गई। इसके बाद युवक ने उनके खाते से 9500, 9500, 5000, 24999, 24999 रुपये की पांच ट्रांजैक्शन कर 73998 रुपये निकाल लिये। उन्होंने मामले की शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद देर रात अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम एटीएम पर लगे सीसीटीवी के साथ आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
Source link