Haryana

Jind: दो नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दो दोषियों को 20-20 साल की कैद, जुर्माना भी लगाया


court demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हरियाणा के जींद में एएसजे चंद्रहास की अदालत ने दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर दुष्कर्म के दो दोषियों बीरू राम उर्फ राहुल व संदीप को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने अलग-अलग 35 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।

सफीदों सदर थाना में दोनों नाबालिग लड़कियों की मां ने नौ मई 2019 को शिकायत दी थी कि उसकी बड़ी लड़की की उम्र 17 व छोटी की उम्र 14 साल है। इन दोनों का फतेहाबाद जिले के भरपूर गांव निवासी बीरू राम उर्फ राहुल व संदीप ने अपहरण कर लिया था। साथ ही उनके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया था।

उसी समय से मामले की सुनवाई अदालत में चल रही थी। एएसजे चंद्रहास की अदालत ने शुक्रवार को दोनों को दोषी करार देते हुए 20-20 वर्ष कैद व 35-35 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं डीएलएसए द्वारा पीड़ितों को 4 लाख रुपये हर्जाने के तौर पर देने के निर्देश दिए।


Source link

Related Articles

Back to top button