Haryana

Indian Railways: शान-ए-पंजाब ट्रेन के डिब्बों की अचानक कपलिंग खुली, दौड़ती हुई ट्रेन दो हिस्सों में बटी


चलती ट्रेन हुई अलग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नई दिल्ली से अमृतसर जा रही शान-ए-पंजाब ट्रेन के डिब्बों की अचानक कपलिंग खुल जाने से दौड़ती हुई ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, लेकिन ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना समालखा रेलवे स्टेशन और पानीपत स्टेशन के बीच की है। नई दिल्ली से अमृतसर जा रही ट्रेन शान-ए-पंजाब ने समालखा रेलवे 7.51 पर क्रास किया था। 

आठ डिब्बे अचानक हुए अलग

करीब 2 किलोमीटर आगे ही निकली तो ट्रैक पर दौड़ती हुई गाड़ी के पीछे से आठ डिब्बे अचानक अलग हो गये। इंजन समेत कुछ डब्बे आगे दौड़ते चले गए, जबकि काफी डब्बे ट्रैक पर ही रह गए। गनीमत रही कि डिब्बे ट्रैक से नीचे नहीं उतरे और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे टीम की मानें तो यह हादसा गाड़ी के डिब्बो को जोड़ने वाली कपलिंग खुलने से हुआ। जिसके कारण ट्रेन करीब 40 मिनट तक रूकी रही।

यह भी पढ़ें- Navratri 2023: झज्जर का माता भीमेश्वरी देवी का मंदिर, पहले दिन भक्तों ने की शैलपुत्री की पूजा

कंट्रोल रूम पर सूचना देकर मौके पर बुलाई टीम

काफी दूर जाने के बाद पायलट ने ट्रेन को रोका। हादसे की सूचना रेलवे हेल्पलाइन कंट्रोल रूम नंबर पर दी गई। साथ ही इसकी सूचना पानीपत और समालखा अधिकारियों को दी गई। मौके पर टीम को बुलाकर ट्रेन को दोबारा जोड़ने का काम शुरू किया गया। 

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों हिस्सों को जोड़ा गया

काफी देर प्रयास करने के बाद आखिरकार ट्रेन के दोनों हिस्सों को नजदीक लाया गया और उन्हें फिर से कपलिंग की मदद से जोड़ा गया।


Source link

Related Articles

Back to top button