Haryana

Haryana Weather: कई जिलों में रात को जमकर बारिश, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, फसलों में नुकसान


बारिश के कारण मौसम बदल गया है।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

हरियाणा में मौसम में आए बदलाव के बाद पिछले दो दिन में जमकर बारिश हुई। कुरुक्षेत्र में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई वहीं सबसे ज्यादा बारिश इस्माईलाबाद क्षेत्र में 60 एमएम तो शाहाबाद में 55 एमएम बारिश हुई। सोमवार दोपहर बाद से देर रात तक बारिश जारी रही, जिससे गेहूं व सरसों की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

कृषि अधिकारियों के पास शिकायतें आनी शुरू

रविवार से लेकर मंगलवार सुबह तक थानेसर में 46 एमएम, पिहोवा में 44 एमएम, लाडवा में 30 व बाबैन में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज मंगलवार को सुबह हल्की धूप खिली तो किसानों ने राहत महसूस की। इससे पहले हुई बारिश के चलते गेहूं व सरसों की फसल में हुए नुकसान से किसान बेहद चिंतित है और कृषि अधिकारियों के पास शिकायतें आनी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- आफत की बारिश: आंधी से हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरा, पानी में करंट आने से दो लोगों की मौत

वहीं कृषि विभाग ने भी अपने स्तर पर नुकसान की जांच शुरू कर दी है। कृषि उपनिदेशक डॉ प्रदीप मील का कहना है कि अभी उनके पास मोबाइल पर ही नुकसान की सूचना आने लगी है, लेकिन अपने स्तर पर भी पता कराया जा रहा है कि आखिर बारिश के चलते फसलों में नुकसान की क्या स्थिति रही है।

छह माह से तैयार गेहूं की फसल पर फिरा बारिश का पानी

यमुनानगर। जिले में रात 2 बजे बारिश शुरू हो गई थी। सोमवार सुबह से लेकर आज तक जिले में औसतन 24 एमएम बारिश हुई है। रातभर बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी गेहूं की काफी फसल खेतों में बिछ गई। बारिश के साथ रात को तेज हवाएं भी चली, जिसे गेहूं सहन नहीं कर सकी और जमीन पर बिछ गई। जिले में गेहूं का रकबा 90 हजार हेक्टेयर है। किसानों ने खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवा कर मुआवजा देने की मांग की है।

हल्की धूप निकलने से किसानों को राहत

वहीं सड़कों किनारे व निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जाम की स्थिति रही। दो दिन से हो रही बारिश के कारण जिले का तापमान 8 डिग्री तक लुढ़क गया। आज जिले का अधिकतम तापमान 20 व न्यूतनम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा बारिश जगाधरी में 47 एमएम, बिलासपुर में 16 एमएम, रादौर में 27 एमएम, छछरौली में 21 एमएम, सरस्वतीनगर में 19 एमएम, साढौरा में 12 एमएम व प्रतापनगर में 20 एमएम बारिश हुई है। आज सुबह 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से किसानों को राहत मिली है।

अंबाला में बीते 24 घंटे में 49 मिलीमीटर हुई वर्षा

अंबाला में बीते 24 घंटे में 49 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इतनी वर्षों ने जहां किसानों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाया है तो वहीं तापमान को भी कम करने का काम किया है। सोमवार को दोपहर में ही अंधेरा छा गया था और बारिश होने लगी जिसके कारण दिन में भी 15 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया था। वहीं रात्रि के समय मौसम काफी ठंडा हो गया।

इस कारण से लोगों को सर्दी भी महसूस हुई। वहीं अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 23 मार्च के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई है। इस संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं 49 एमएम बारिश से क्षेत्र के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है।


Source link

Related Articles

Back to top button