Haryana

Haryana News: एएसपी ने कार से पिता और बेटे-भतीजे को कुचला, 50 मीटर तक घसीटा, पानीपत का मामला


इसी कार से कुचला।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। आरोप है कि मधुबन में तैनात क्राइम ब्रांच के एएसपी अमित दहिया ने जीटी रोड पर पुलिस लाइन के सामने स्कूल से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे दो छात्रों और उनके पिता को टक्कर मार दी। एएसपी ने टक्कर लगने के बाद अपनी गाड़ी को भगाने की कोशिश की। 

मोटरसाइकिल और तीनों घायलों के फंसा होने के कारण गाड़ी नहीं भगा पाए। वे करीब 50 मीटर तक उनको घसीटते ले गए। आरोप है कि एएसपी नशे में थे। घायलों के परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने अस्पताल ले जाकर एएसपी का मेडिकल कराया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने एएसपी को मामले में बचाने की कोशिश भी की। उन्हें अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया।

हादसा शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे का है। पानीपत के गांव नांगल खेड़ी निवासी नवीन और विक्की ने बताया कि उनके भाई सुमित मलिक का बेटा अभिमन्यु और भतीजा अक्षित मच्छरौली गांव स्थित सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ते हैं। सुमित शुक्रवार को दोनों बच्चों को स्कूल से मोटरसाइकिल पर लेकर आ रहा था। वे तीनों जीटी रोड पर सिवाह स्थित पुलिस लाइन के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही क्रेटा के चालक ने उनको टक्कर मार दी। 

मोटरसाइकिल और तीनों गाड़ी में फंस गए। उसने इसके बाद अपनी गाड़ी भगाने की कोशिश की और दूर तक घसीटा भी लेकिन गाड़ी नहीं चली। वे हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। गाड़ी चलाने वाले ने खुद को मधुबन क्राइम ब्रांच में एएसपी अमित दहिया बताया।


Source link

Related Articles

Back to top button