Haryana

Haryana: हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी बनाएगी शिक्षा बोर्ड, शामिल किए जाएंगे शिक्षा क्षेत्र के लोग


गुरूनानक पब्लिक खालसा स्कूल में पत्रकारों से बातचीत करते महंत कर्मजीत सिंह व अन्य।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अधीन आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों के संचालन के लिए अलग शिक्षा बोर्ड बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से इन शिक्षण संस्थानों का संचालन होगा। इसमें शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कैथल पहुंचे कमेटी के अध्यक्ष महंत कर्मजीत सिंह ने उक्त जानकारी दी।

हरियाणा में अब तक शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन पांच शिक्षण संस्थान चल रहे हैं। इसमें दो कॉलेज व तीन स्कूल हैं। काॅलेजों में माता सुंदरी कॉलेज निसिंग और गुरु हरिकृष्ण कॉलेज पंजोखरा साहब शामिल हैं,जबकि स्कूलों में श्री दशमेशर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कपालमोचन यमुनानगर, संत मोहन सिंह मतवाला पब्लिक स्कूल त्रिलोकेवाला और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कूल कैथल शामिल हैं।

इसके अलावा एक निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज मीरी-पीरी भी है। यहां केवल अस्पताल चल रहा है। मेडिकल कॉलेज चलाए जाने संबंधी अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। हरियाणा कमेटी ने इनमें से दो संस्थान निसिंग कॉलेज को पहले अपने अधीन कर लिया था, जबकि शुक्रवार को कैथल के स्कूल को भी अपने अधीन कर लिया।

यहां पहुंचे एचएसजीएमसी अध्यक्ष महंत कर्मजीत सिंह ने शिक्षण संस्थानों के संचालन संबंधी प्रक्रिया पर कहा कि हमारा एक एजूकेशन बोर्ड बनेगा। उसमें समाज के पढ़े-लिखे लोग, विश्वविद्यालयों से सेवानिवृत्त उच्चस्तर के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।

गठित बोर्ड के माध्यम से ही शिक्षण संस्थानों का संचालन होगा। इससे पहले पूरे नियमानुसार इन्हें कमेटी के अधीन लिया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में बच्चों व स्टॉफ को सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा। हरियाणा कमेटी के चुनाव के सवाल पर एचएसजीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा कमेटी अपना काम कर रही है। चुनाव कराने का काम सरकार का है। सरकार ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। नियमानुसार ही संगत की वोट बनाई जाएगी।

अमृतपाल पर महंत कर्मजीत बोले- श्री अकाल तख्त के फैसले के साथ होंगे

हरियाणा कमेटी के अध्यक्ष महंत कर्मजीत सिंह ने कहा कि अमृतपाल पर हरियाणा कमेटी का वही स्टैंड होगा जो श्री अकाल तख्त का होगा, लेकिन हम एक विनती जरूर करते हैं कि हरियाणा एक शांतिप्रिय राज्य है। यहां दंगा फसाद नाम की चीज नहीं हुई। यदि हुई है तो उसे बाहरी लोगों ने ही भड़काया है। यहां अलग-अलग पंथ व धर्म को मानने वाले लोग एक साथ अरदास व पूजा अर्चना करते हैं।


Source link

Related Articles

Back to top button