Haryana

Extortion: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से मांगे 50 लाख, न देने पर दी परिवार को जान से मारने की धमकी

विस्तार

हरियाणा के यमुनानगर शहर के सेक्टर-18 में रहने वाले शराब ठेकेदार सुशील कुमार उर्फ टिंकू कांबोज को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल करके किसी ने गोल्डी बराड़ के नाम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी के रुपये न देने पर आरोपी ने उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। जब आरोपी ने रंगदारी के लिए फोन किया तो टिंकू कांबोज जिम में अभ्यास कर रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी उन्होंने पुलिस से रंगदारी मांगने वालों पर कार्रवाई की मांग की बल्कि अपनी व परिवार की सुरक्षा की भी गुहार लगाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में सुशील कुमार उर्फ टिंकू ने बताया कि वह 22 मार्च की शाम पौने सात बजे जिम में अभ्यास कर रहा था। इस दौरान उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि तूं टिंकू कांबोज बोल रहा है ना। तेरे लिए गोल्डी बराड़ का मैसेज है, तू अपनी तैयारी कर ले। यह सुनते ही उसने फोन काट दिया।

इसके एक मिनट बाद दोबारा उसके पास व्हाट्सएस कॉल आई। जिसे उसने अपने दूसरे मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली। उससे पूछा कि क्या वह टिंकू कंबोज बोल रहा है। जब उसने हां की तो फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में कहा कि गोल्डी बराड़ का मैसेज है। 50 लाख रुपये दे नहीं तो तूझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। तेरे पास सोचने के लिए एक दिन का समय है।

उन्हें तेरे बच्चों के स्कूल के बारे में सब पता है। तू कहीं भी चला जा तुझे नहीं छोड़ेंगे। तुमने पहले भी हमारे खिलाफ पर्चे दर्ज करवा रखे हैं और अब तू कहीं भी चला जा। अब तुझे पैसे देने पड़ेंगे। इसके बाद उसने फोन कट कर दिया।

सुशील कांबोज ने बताया कि इससे पहले पिछले साल भी उससे काला राणा के नाम से फिरौती मांगी गई थी। जिस संबंध में उसने जिला अंबाला के थाना बलदेव नगर में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मामले की जांच कर रहे एएसआई वेदपाल ने बताया कि सुशील कांबोज से गोल्डी बराड़ के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


Source link

Related Articles

Back to top button