8 फरवरी तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम: ग्रामीण विकास के लिए जिम्मेदारी से कार्य करें पंचायत प्रतिनिधि : प्रदीप

झज्जर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी एवं सीईओ प्रदीप कौशिक।
आजादी अमृत महोत्सव की शृंखला में लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में सोमवार से पंचायती राज संस्थाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। एडीसी एवं जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह, डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर एडीसी एवं सीईओ प्रदीप कौशिक ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थान के अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर पंचायती राज संस्थाओं की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि नागरिकों ने उन्हें जिस जिम्मेदारी के साथ यह पद सौंपा है, उस पर निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करें, ताकि गांव का चहुंमुखी विकास हो सके। हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 में निहित जानकारियों से प्रशिक्षणार्थियों को बारीकी से अवगत कराया।
पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण जरूरी
एडीसी एवं सीईओ ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं को क्रियांवित करते हुए गांव का चहुंमुखी विकास करवाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य मकसद है कि सभी प्रतिनिधि ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों से अवगत हो।इस दौरान एचआईआरडी नीलोखेड़ी से आए मास्टर ट्रेनर्स ने पंचायती राज सदस्यों को जिला परिषद विकास प्लान, ग्राम पंचायत विकास प्लान, टेंडर आपरेटिंग प्रणाली, पीआरआई की शक्तियां एवं दायित्व आदि की प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
Source link