हिसार में बैंक की छत से कॉपर वायर चोरी: गर्मी लगने पर स्टॉफ ने किए AC ऑन, नहीं आई ठंडी हवा- मैकेनिक बुलाने पर पता चला

हिसारकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
एसी की कॉपर वायर।
हिसार में बैंकों की छतों से एसी की कॉपर वायर चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। 22 मार्च को हिसार की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय की छत से एसी के आउटडोर की कॉपर वायर चोरी हो गई। इसका पता उस समय लगा जब स्टॉफ ने 23 मार्च को ऑफिस आकर AC ऑन किए।
परंतु जब हवा ठंडी नहीं मिली तो मैकेनिक को बुलाया गया। मैकेनिक ने छत पर जाकर देखा तो सभी AC की कॉपर वायर ही गायब मिली। इसके बाद इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को दी। तब पुलिस को सूचना दी गई।
छत पर लगे हैं 10 एसी
बैक के सहायक प्रबंधन धीरज सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कार्यालय की छत पर 10 आउटडोर यूनिट स्थित है। कॉपर पाइप अज्ञात व्यक्ति के चोरी करने से सभी 10 AC की गैस भी उड़ गई है। जिससे बैंक को लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इस चोरी का पता सुबह तब चला जब एक एसी को चालू किया गया और एसी से ठंडी हवा नहीं आई। जब मैकेनिक को बुला कर दिखाया तो उसने बताया की 10 एसी के कॉपर पाइप कटे हुए हैं और गैस उड़ गई है।
जनवरी में एचडीएफसी और एक्सिस बैंक की थी चोरी
हिसार के बैंकों से कॉपर वायर चोरी करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले जनवरी में एचडीएफसी और एक्सिस बैंक की छतों से 13 लाख रुपये की कॉपर वायर चोरी हो गई है। दोनों बैंकों की छतों से चोर एक ही रात में इतनी कीमत की कॉपर वायर चोरी करके ले गए थे। अभी तक चोरों का कोई पता नहीं लगा।
Source link