Haryana

सूटकेस में मिली युवती के शव मामले में खुलासा: ट्रॉली बैग में मृत मिली महिला के प्राइवेट पार्ट में मिली इंजरी, गला दबाकर की हत्या, दुष्कर्म की भी आशंका

गुरुग्राम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • महिला के शरीर पर सिगरेट आदि से जलाने के घाव मिले हैं।
  • महिला के प्राइवेट पार्ट में इंजरी पाई गई है।

इफको चौक के नजदीक झाड़ियों में पड़े ट्रॉली बैग में मिली महिला की डेडबॉडी का मंगलवार को डाक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में कई चौंकाने वाली बात का खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर सुधीर ने बताया कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी। महिला के शरीर पर सिगरेट आदि से जलाने के घाव मिले हैं। इसके अलावा महिला के प्राइवेट पार्ट में इंजरी पाई गई है। हालांकि, स्वैप की रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। डाक्टर सुधीर ने स्पष्ट किया कि महिला के शरीर की कोई भी हड्‌डी टूटी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम के दौरान डाक्टरों ने पाया कि महिला की हत्या दो दिन पहले गला दबाकर की गई है। इसके अलावा महिला की हत्या के बाद डेडबॉडी को उसी समय बैग में डाल दिया गया था। यदि हत्या के काफी समय बाद बैग में डाला जाता तो बॉडी अकड़ सकती थी और बॉडी को सूटकेस में डालने में मुश्किल होती। हत्यारे ने इसमें कोई देरी नहीं की। इसके अलावा शरीर पर कई जगह सिगरेट के जलाने के घाव पाए गए हैं। इससे पता चलता है कि हत्यारे ने युवती के साथ बहुत बेदर्दी की। उसने हत्या से पहले महिला को काफी प्रताड़ित किया गया। यही नहीं महिला के प्राइवेट पार्ट में इंजरी मिली हैं। प्रताड़ना के बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी बॉडी को तुरंत सूटकेस में डाल दिया। हत्यारा काफी एक्सपर्ट माना जा रहा है। इस वारदात को अंजाम देने में एक से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button