सिटी एरिया में चलाया गया अभियान: साकेत, नवदीप कॉलोनी, सुंदर नगर और अनाज मंडी में बिजली चोरी के शक में उतारे पांच मीटर

हिसारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बिजली निगम की टीमाें ने चाेरी पकड़ने के लिए सिटी एरिया में अभियान चलाया। निगम की टीमाें ने अलग-अलग एरिया में बिजली चाेरी के शक में पांच मीटर उतारकर जांच के लिए लैब भेजे। ये सभी मीटर घराें पर लगे थे। टीम ने नई अनाज मंडी, सुंदर नगर, साकेत काॅलाेनी और नवदीप काॅलाेनी में घरेलू बिजली चाेरी के शक में मीटर उतारे हैं। जांच के बाद गड़बड़ी के बारे में पता लग पाएगा।
इसके अलावा प्राेफेसर काॅलाेनी, आजाद नगर में भी टीमाें काे मीटर बाइपास कर डायरेक्ट चाेरी मिली। दूसरी टीम काे शिव नगर और कैंची चाैक के पास तीन घराें में कुंडी कनेक्शन व मीटर बाइपास करते चाेरी पकड़ी गई है। टीमाें द्वारा इनका जुर्माना निर्धारित किया जा रहा है। शहरी एरिया में बीते दाे दिन में चाेरी के शक में निगम की टीमाें द्वारा 11 मीटर पैक किए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
मार्च माह में अब तक पकड़ी 422 जगह बिजली चाेरी
बिजली निगम की टीमाें ने सर्कल में मार्च माह में अब तक 422 जगह बिजली चाेरी पकड़ी है। बिजली चाेरी करने वालाें पर 69 लाख रुपये का जुर्माना किया है। निगम की टीम काे अब तक 40 लाख रुपये की रिकवरी भी हुई है। जाे उपभाेक्ता जुर्माना राशि नहीं भरेंगे उनके कनेक्शन भी डिस्कनेक्ट कर दिए जाएंगे। निगम द्वारा चाेरी पकड़ने का अभियान लगातार जारी है।
मार्च माह में अब तक पकड़ी 422 जगह बिजली चाेरी
डिफाॅल्टर्स उठा सकते हैं सरचार्ज वेवियर स्कीम का लाभ : बिजली निगम द्वारा 31 मार्च तक सरचार्ज वेवियर स्कीम शुरू की गई है। जिसमें डाॅमेस्टिक, नाॅन डाॅमेस्टिक, इंडस्ट्रियल, एपी सभी तरह के बकायेदार लाभ ले सकते हैं।
बकाया राशि 31 मार्च तक जमा कराने पर सरचार्ज में छूट दी गई है। सरकारी विभाग अपना बकाया जमा करवा इस याेजना का लाभ ले सकते हैं। सरकारी विभागों काे बकाया जमा करने के लिए बिजली निगम द्वारा नाेटिस भी भेजे गए हैं।
बिजली चाेरी राेकने के लिए निगम की टीमाें द्वारा चाेरी राेकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। सिटी एरिया में चाेरी के शक में मीटर भी उतारे हैं, इनकाे जांच के लिए लैब में भेजा गया है। मार्च माह में अब तक 422 जगह चाेरी पकड़कर 69 लाख रुपये जुर्माना किया गया है। बकायेदारों से वसूली का भी अभियान चलाया जा रहा है। 31 मार्च तक सरचार्ज वेवियर स्कीम के तहत बकाया जमा करवाकर उपभाेक्ता इसका लाभ ले सकते हैं।
” – एसएस राय, एसई, बिजली निगम।
Source link