सरकार के काम में अड़ंगा करने वाले 6 धरे गए: सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने पर 6 आरोपी गिरफ्तार

कैथलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 2 महिला आरोपियों सहित 6 आरोपी काबू किए हैं। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि कैथल महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता नैन ने पुलिस को शिकायत दी थी। आरोप था कि राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास स्थान पर प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर यूनियन द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन बारे नोटिस प्राप्त करने व पूछताछ के लिए कार्यालय में तैनात सुपरवाइजर अन्नुरानी को भेजा था। मौके पर पहुंचने पर प्रदर्शनकारी कमला दयौरा व जगमती राखी ने अन्नुरानी के साथ मारपीट करके सरकारी काम में बाधा पहुंचाई थी।
जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। सोमवार को थाना शहर की महिला हेडकांस्टेबल रुबी ने राखी खास जिला हिसार निवासी जगमती व दयौरा निवासी कमला को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में बिजली निगम के एसडीओ हिम्मत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी। आरोप था कि 30 सिंतबर को बिजली निगम के जेई पवन अपने स्टाफ सहित हरियाणा सरकार की स्कीम एमजीआईजी के तहत गांव मूंदडी में बिजली के मीटर घर से बाहर लगाने गए थे। जहां पर गांव के ही कर्मबीर, रामपाल, रिंकू व जितेंद्र ने उनको सरकारी कार्य करने से रोक कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाई जिस बारे थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पूंडरी पुलिस के एएसआई अनिल कुमार ने मूंदडी निवासी रविंद्र, जितेंद्र, कर्मबीर व रामफल को गिरफ्तार कर लिया।
Source link