
बहादुरगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित कस्बा बादली में एक मजदूर 2 लाख रुपए के लालच में अपने 40 हजार रुपए गवां बैठा। 2 शातिर युवकों ने इनकम टैक्स के अधिकारियों से डरने की बात कहकर उसे रूमाल में कागजों का बंडल लिपेट थमा दिया और फिर फरार हो गए। बादली पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव इमलोटा निवासी सोमबीर मजदूरी करता है। वह अपनी जमा पूंजी 40 हजार रुपए एकत्रित कर अपने खाते में बादली स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा कराने के लिए गया था। तभी बैंक के अंदर 2 अनजान शख्स उसके पास पहुंचे और कहा कि बाहर इनकम टैक्स वाले खड़े है। उनके पास 2 लाख रुपए है। वह 40 हजार रुपए उन्हें दे दे तो 2 लाख रुपए उसे दे देंगे। सोमबीर के मन में लालच आ गया और खुद के 40 हजार रुपए उन्हें देकर शातिर युवकों से रूमाल में गड्डी नुमा बंधी कागजों की गड्डी लेकर घर पहुंच गया।
इधर दोनों शातिर युवक भी बैंक से भाग गए। घर पहुंचकर जब रूमाल खोला तो उसमें कागजों की गड्डी थी। सोमबीर ने तुरंत इसकी सूचना बादली थाना पुलिस को दी। बादली पुलिस ने अज्ञात शातिरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चैक की जा रही है, जिससे शातिरों तक पहुंचा जा सके।
Source link