Haryana

रोहतक पहुंचे बजरंग गर्ग का सरकार पर हमला: गलत नीतियों के कारण 80 प्रतिशत उद्योग बंद, भ्रष्ट अधिकारी बिना रिश्वत नहीं करते काम

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Rohtak News; Bajrang Garg Reached Rohtak, Attacked The Government, 80 Percent Small And Medium Industries Closed Due To Wrong Policies, People Unemployed

रोहतक26 मिनट पहले

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बजरंग गर्ग

हरियाणा के रोहतक में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्या सुनी और पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश भर में गांव स्तर पर 80 प्रतिशत छोटे व मध्यम उद्योग बंद हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी जब अधिकारियों के पास जाते हैं तो भ्रष्ट व्यापारी बिना रिश्वत काम नहीं करते।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बजरंग गर्ग

गावों में पहले हैंडलूम, नमकीन, बेकरी, कूलर, पंखे, तेल, साबुन, पीलग, निवार आदि काफी समान बनते थे। जिसके कारण गांव स्तर पर ही महिलाओं व बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता था। आज वह उद्योग काफी हद तक बंद हो चुके हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि ्रसरकार को बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए वार्षिक बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देने की जरूरत है।

गांव के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट में हो विशेष पैकेज
उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाए। जिसके ‌लिए सरकार को बजट में गांव स्तर पर उद्योग लगाने के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए, ताकि उद्योग के माध्यम से गांव में रहने वाले के लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। आज हरियाणा बेरोजगारी में अव्वल स्थान पर है। महंगाई की मार से जनता बड़ी भारी परेशान है।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बजरंग गर्ग

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बजरंग गर्ग

उद्योगों में 75 प्रतिशत तो दूर 75 युवाओं को भी नहीं मिला रोजगार
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। हर सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार ने कहा था कि हम उद्योगों के माध्यम से 75 प्रतिशत हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन 75 भी व्यक्तियों को नौकरी नहीं दिलाई। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार बनने पर 2 करोड़ युवाओं को नौकरी हर साल देंगे। आज देशभर में युवा पीएन तक की नौकरियों के लिए धक्के खा रहे हैं।

दुनिया में जीएसटी सबसे ज्यादा भारत में
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में जीएसटी के तहत सबसे ज्यादा टैक्स की दरें भारत देश में है। जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी व खाद आदि पर कभी टैक्स नहीं था। मगर आज भाजपा की केंद्र की सरकार ने कपड़े पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर गरीबों के तन का कपड़ा उतारने का काम किया है और चीनी पर टैक्स लगाकर मुंह की मिठास छीनने का काम।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button