Haryana

रेवाड़ी में CM फ्लाइंग की रेड: अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शराब; होटल संचालक गिरफ्तार

रेवाड़ी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली में सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से संचालित अहाते पर छापेमारी की। इस दौरान काफी सारे लोग मौके पर शराब पीते हुए नजर आए। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम भी साथ रही। अहाता संचालक के खिलाफ कोसली थाना में केस दर्ज कराया गया है।

आबकारी विभाग के साथ मिलकर की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि कोसली बस स्टैंड के पास एक होटल संचालक अवैध रूप से अहाता चला रहा है, जिसमें लोगों को शराब परोसी जा रही है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार व आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर बिजेन्द्र कुमार के साथ मिलकर होटल पर छापा मारा।

कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग के अधिकारी।

कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग के अधिकारी।

कई लोग शराब पीते हुए पकड़े

छापेमारी के दौरान जैसे ही सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग के अधिकारी होटल में घुसे तो वहां टेबल पर शराब की बोतले रखी थी और 12-15 लोग शराब पी रहे थे। पुलिस ने गांव कान्हड़वास निवासी सतेन्द्र कुमार को हिरासत में लेकर उससे अहाते से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन वह कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। सीएम फ्लाइंग ने आरोपी होटल संचालक के खिलाफ कोसली थाना में केस दर्ज कराया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button