रेवाड़ी में महंत पर जानलेवा हमला: आधी रात ट्रॉमा सेंटर के बाहर हंगामा; मंदिर में घुसकर मूर्ति के पैसे भी छीने

रेवाड़ीएक घंटा पहले
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव धामलावास स्थित एक मंदिर में घुसकर कुछ युवकों ने वहां रहने वाले महंत पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने मूर्ति के पैसे भी छीन लिए। घायल महंत को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों का ट्रॉमा सेंटर के अंदर ही आरोपियों से सामना हो गया। इसके बाद खूब लाठी-डंडे चले। सूचना के बाद भारी पुलिसबल ट्रॉमा सेंटर पहुंचा और दोनों पक्षों को अलग-अलग किया।
घायल महंत।
प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां चल रही थी
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर से कुछ दूरी पर स्थित गांव धामलावास के मंदिर में नवरात्रि मां शेरावाली की प्रतिमा स्थापित करने के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। मंदिर में श्रमिक भी काम कर रहे थे। गुरुवार की शाम 4 लोग लाठी-डंडे लेकर मंदिर में घुस गए और महंत पर हमला कर दिया। हमलावरों ने महंत के साथ जबरदस्त मारपीट की। मारपीट में महंत गंभीर रूप से घायल हो गए। महंत को बचाने के लिए गए एक व्यक्ति पर भी हमला कर दिया। इसके बाद नजदीक स्थित ईंट-भट्ठा के श्रमिक महंत को उठा कर ले गए।

ट्रॉमा सेंटर में ग्रामीणों को समझाती पुलिस।
नकदी, मोबाइल व सामान उठा ले गए
आरोप है कि हमलावर युवक मंदिर से नकदी, मोबाइल व अन्य सामान भी उठा ले गए और मंदिर में दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। चारों हमलावर गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे है। वारदात के बाद वे फरार हो गए। वहीं वारदात के बाद पूरे गांव में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्रित हुए।
ट्रॉमा सेंटर में खूब हुआ हंगामा
घायल महंत को उपचार के लिए रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रॉमा सेंटर में पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान महंत पर हमला करने वाले युवक भी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया।
एक पक्ष के युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे, जिनके साथ ग्रामीणों की बीच सड़क झड़प हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। रामपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी है।
Source link