Haryana

रेवाड़ी में डीजल डलवाकर भागा कार चालक: 4 कैन में डलवा लिया साढ़े 20 हजार का तेल; पुलिस ने दर्ज की FIR

रेवाड़ी30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक वरना कार चालक 4 कैन में पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बगैर पैसे दिए ही भाग गया। साढ़े 20 हजार रुपए का डीजल भरवाकर फरार हुआ आरोपी पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

वरना कार में सवार होकर आया आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, हांसी के गांव सिसर घरबला निवासी प्रदीप कुमार रेवाड़ी जिले के गांव खिजुरी स्थित गोल्डन फिलिंग स्टेशन पर बतौर मैनेजर कार्यरत है। प्रदीप ने बताया कि सुबह 7 बजे उनके पंप पर एक सफेद रंग की यूपी नंबर हुंडई वरना कार आकर रूकी। कार में एक युवक सवार था। कार की पिछली सीट पर 4 खाली कैन रखे हुए थे।

साढ़े 20 हजार का डीजल डलवाया

प्रदीप ने बताया कि आरोपी ने चारों कैन में 230.66 लीटर डीजल डलवाया। तेल डालने वाले सेल्समैन सोनू ने जब पैसे मांगे तो उसने कार्ड दिखाया। सोनू जैसे ही कार्ड स्वाइप मशीन लेने के लिए मुड़ा तो आरोपी चालक गाड़ी को स्ट्राट कर मौके से भाग गया। मैनेजर प्रदीप के मुताबिक आरोपी ने 20 हजार 640 रुपए का डीजल डलवाया था।

इसके बाद मैनेजर ने तुरंत इसकी जानकारी पेट्रोल पंप मालिक को दी। मालिक की सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button