Haryana

रेवाड़ी में चलते ट्रक में लगी आग: चालक ने कूदकर बचाई जान; अगला हिस्सा जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने बुझाई

रेवाड़ी5 मिनट पहले

रेवाड़ी के गांव आसलवास में ट्रक में लगी आग।

हरियाणा के रेवाड़ी में मंगलवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक चलते ट्रक में आग लग गई। अगले हिस्से में आग लगती देख चालक ने कूदकर जान बचाई। हालांकि राहत की बात यह है कि आग ट्रक में लगे CNG सिलेंडर तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का छोटा ट्रक बावल औद्योगिक एरिया की कुछ कंपनियों से माल भरकर ले जाता है। मंगलवार दोपहर भी ट्रक का चालक अजीत सेक्टर-3 स्थित एक कंपनी में माल भरने के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव आसलवास के पास ट्रक के अगले हिस्से से आग की लपटे उठना शुरू हो गईं। चालक तुरंत ट्रक से कूद गया। उसने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

जानकारी देता चालक अजीत।

हाईवे पर चलते ट्रक में आग लगती देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि आग ट्रक में लगे CNG के सिलेंडर तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा धमाका भी हो सकता था। चालक के मुताबिक ट्रक के अगले में हिस्से में पहले वायर से चिंगारी निकली और फिर आग लगी। हालांकि पुलिस ट्रक में आग लगने की वजह का पता लगाने में जुटी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button