Haryana

मोहित-विशाल हत्याकांड: शार्प शूटर का खुलासा, 20 लाख लेकर भी काला राणा के खिलाफ गवाही देने पर भूना


मोहित राणा और विशाल भोला का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के अंबाला में डीएवी रिवरसाईड स्कूल के सामने 20 जनवरी 2022 को मोहित राणा व विशाल भोला की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। करीब डेढ़ साल बाद पकड़े गए गोल्डी बराड़ के शार्प शूटर रोहतक के गांव बनयानी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की साजिश गोल्डी बराड़ ने रची थी।

फोन के जरिए नरेश को इशारा किया था। बताया कि सात अगस्त 2014 को मुस्ताक मर्डर कांड में काला राणा का नाम सामने आया था और मोहित उसमें मुख्य गवाह था। गवाही न देने के लिए मोहित राणा ने 20 लाख रुपये लिए थे। इसके बावजूद काला राणा के खिलाफ गवाही दी थी। उसके बाद से ही मोहित बदमाशी में पूरी तरह से उतर गया था।

उसी रंजिश के चलते गोल्डी बराड़ ने पूरी राजिश रची थी। हत्या करने से दो पहले पूरी रैकी की गई थी। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में करीब 14 लोग शामिल थे। 10 की गिरफ्तारी हो चुकी है। सीआईए-टू इंस्पेक्टर संदीप ताया ने बताया कि पांच दिन का रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी शार्प शूटर जितेंद्र उर्फ जीतू को जेल भेज दिया गया है।

मुस्ताक मर्डर में नाम आने के बाद काला राणा हो गया था फरार

बीआर ग्रुप के सरगना भूप्पी राणा के साथी मुश्ताक का मर्डर सात अगस्त 2014 को हुआ था। जब मोनू राणा और उसके साथियों ने बराड़ा के मेजबान रेस्टोरेंट के पास भूप्पी राणा व उसके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में मुस्ताक के सिर व पेट में गोली लगी थी।

उसने बाद में एमएमयू मुलाना में दम तोड़ दिया था। हमले में बहलोलपुर जिला मोहाली निवासी अशोक की दाहिनी बाजू और मोहित की छाती पर गोली लगी थी। इस मामले में काला राणा का भी नाम था और वो तभी से फरार चल रहा है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।


Source link

Related Articles

Back to top button