Haryana

मोहाली में अमृतपाल समर्थकों पर एक्शन: पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का टेंट उखाड़ा; एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक शुरू

चंडीगढ़8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के विरोध में मोहाली में जुटे प्रदर्शनकारियों पर पंजाब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए टेंट को उखाड़ दिया। पब्लिक पैसेज खाली करवा दिया गया है।

बता दें कि ‘वारिस पंजाब दे’ संस्था से जुड़े लोग पंजाब भर में उग्र रूप अपनाए हुए हैं। मोहाली जिले में प्रदर्शनकारियों ने पब्लिक पैसेज (एयरपोर्ट रोड ) ब्लॉक की हुई थी। युवा हाथों में गंडासियां, तलवारें, रॉड, डंडे लेकर डटे हुए हैं। वहीं पंजाब पुलिस अब हरकत में आ गई है।

रैपिड एक्शन फोर्स(RAF) की टीमें मोहाली में तैनात है। बुधवार को मोहाली में प्रदर्शनकारियों के अतिक्रमण मामले में सरकार को जवाब पेश भी करना है।

18 मार्च से डटे हुए
सैकड़ों की संख्या में अमृतपाल सिंह के समर्थक एयरपोर्ट रोड पर सोहाना लाइट पॉइंट पर मोहाली में जुटे हुए हैं। इससे पहले प्रदर्शनकारियों से यह अहम रोड खाली करवाने की सभी कोशिशें फिलहाल फेल रही थी। प्रदर्शनकारियों के साथ मोहाली जिला प्रशासन के अफसरों और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग्स भी हो चुकी हैं। बीते 18 मार्च से हथियारबंद प्रदर्शनकारी यहां जुटने शुरू हो गए थे।

टेंट लगा अतिक्रमण मजबूत हो रहा
प्रदर्शनकारियों ने यहां एयरपोर्ट पर गुरुद्वारे के पास टेंट लगा दिया था और अतिक्रमण को और मजबूत करने का प्रयास किया गया था। गुरुद्वारा सिंह शहीदां, सोहाना के आसपास रहने वाले लोगों के लिए यहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा था। उन्हें कई किलोमीटर का रास्ता कवर कर अपने घरों तक जाना पड़ रहा था। प्रदर्शन स्थल पर DSP(सिटी-2) एसएच बल, DSP(साइबर क्राइम) सुखनाज सिंह ने प्रदर्शनकारियों को अपने स्तर पर समझाने की काफी कोशिश की।

कल सरकार को हाईकोर्ट में देना है जवाब
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को पंजाब सरकार को मोहाली में चंडीगढ़-मोहाली बैरियर के पास YPS चौक तक बीते 7 जनवरी से लगे पक्के धरने के मामले में जवाब देना है। बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर सिख जत्थेबंदियां यहां पर प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अराइव सेफ नामक NGO की जनहित याचिका दायर होने के बाद पंजाब पुलिस ने एक सड़क खाली करवा ली थी। वहीं मटौर बैरियर के पास अभी भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे हुए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button