पलवल में बाइकर्स का आतंक: 6 बदमाशों ने युवक को घेर कर 45 हजार नकद और 6 तोले सोने की चेन लूटी

पलवल24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के पलवल में बाइकर्स का गैंग का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। गैंग ने हथियार के बल पर नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार युवक को रोककर पहले मारपीट की फिर उससे 45 हजार रुपए और छह तोले की सोने की चेन को लूट कर फरार हो गए। होडल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
3 बाइकों पर सवार थे 6 युवक
होडल थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि गदपुरी गांव निवासी हरकेश ने शिकायत में कहा है कि वह अपने निजी कार्य से होडल आया था। लेकिन जब होडल के बाबरी मोड़ के निकट पहुंचा तो तीन बाइकों पर छह युवक उसके पीछे लग गए। उक्त बाइकर्स ने कुछ दूर पर चलने के बाद उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा दी और हथियार के पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
एक लुटेरे को पहचानने का दावा
आरोप है कि उक्त युवकों ने उसके सिर पर देशी कट्टा के बट से सिर पर वार किया। उसका सिर कई जगह से फट गया और खून निकलने लगा। आरोपी युवकों ने उसकी जेब से 45 हजार रुपए नगद और गले से छह तोले की सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। आरोपियों में से उसने एक युवक को पहचान लिया, जो गढ़ी मोड़ होडल निवासी नितिन था और उसके साथ पांच अन्य युवक थे, जिन्हें वह नहीं पहचान पाया।
केस दर्ज, अभी गिरफ्तारी नहीं
पुलिस जांच अधिकारी अख्तर हुसैन ने बताया कि हरकेश की शिकायत पर एक नामजद सहित पांच के खिलाफ अवैध हथियार के बल पर मारपीट कर नगदी व सोने की चेन लूटने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Source link