Haryana

पर्दाफाश: भ्रूण लिंग जांच के नाम पर ठगी मामले का पर्दाफाश, निजी अस्पताल में कार्यरत आंटी व बिचोलिया पकड़ा

सिरसाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • टीम ने एक डिकोय ग्राहक के साथ दलाल महिला से संपर्क किया

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को शहर के निजी अस्पताल में छापेमारी की। जहां भ्रूण लिंग जांच के नाम पर ठगी के मामले का पर्दाफाश किया है। जांच में सामने आया है कि एक महिला पूजा पत्नी मदनलाल निवासी एमसी कॉलोनी लड़कों की चाहत रखने वाली गर्भवतियों व उनके परिजनों को निजी अस्पताल में कार्यरत आंटी से मिलकर ठगी का शिकार बनाती थी। डबवाली रोड स्थित शिव अल्ट्रासाउंड सेंटर से नॉर्मल जांच करवाकर अंदाजे से गर्भ में लड़का या लड़की बताकर मोटी रकम ऐठने का काम किया जाता था। जैसा कि टीम ने बताया है। इस मामले में टीम ने छापेमारी कर महिला पूजा व आंटी उमा को 33 हजार रुपये नकदी सहित रंगे हाथों दबोचा है। जबकि दो हजार रुपये अल्ट्रासाउंड सेंटर से बरामद हुए हैं।

पीएनडीटी सेल इंचार्ज डॉ दीपक कंबोज की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ पीसीपीएनडी एक्ट एवं आइपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिला सिविल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक ने बताया कि सीएमओ डॉ. मनीष बंसल के पास सूचना आई थी कि सिरसा में भ्रूण लिंग जांच करवाई जाती है। जिसमें सिरसा की दो दलाल सक्रिय हैं । जिसकी एवज में मोटा पैसा ऐंठती हैं। सीएमओ ने तुरंत प्रभाव से सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक कंबोज व जमाल से डॉ सांकेत सेतिया पर आधारित टीम गठित की। टीम ने एक डिकोय ग्राहक के साथ दलाल महिला से संपर्क किया। जिसके साथ 35 हजार रुपये में सौदा तय हो गया, महिला ने डिकोय ग्राहक को निजी अस्पताल के सामने बुलाया। जहां आंटी उमा से मिलकर लेडी डॉक्टर से अल्ट्रासाउंड जांच हेतु स्लिप बनवाई। बिचोलिया ने पेमेंट पहले लेकर शिव अल्ट्रासाउंड में रंगीन अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट करवाई। जिसको देख अस्पताल में कार्यरत महिला ने अंदाजे से कोख में बेटा बताकर बधाई मांगी। जिस पर टीम ने नकदी के साथ रंगे हाथों दोनों को दबोच लिया। इनमें आरोपी पूजा घरों में सफाई का कार्य करती है जबकि दूसरी महिला उमा बच्चों के अस्पताल में काम करती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button