पंचकूला में साइबर पुलिस ने ठग को किया काबू: मंसूरी में होटल बुकिंग के नाम पर ऐंठे 24 हजार; 3 दिन रिमांड पर

पंचकूला21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के पंचकूला में साइबर थाना पुलिस ने फर्जी कस्टमर केयर बनकर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसने मंसूरी में होटल बुक करने के नाम पर एक व्यक्ति से 24 हजार 480 रुपए की धोखाधड़ी की थी। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों का पता लगा रही है। पकड़े गए ठग की पहचान संतोष बांरवा (25) राजस्थान के रूप में हुई है।
साइबर थाना प्रभारी युग्विन्दर सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को साइबर थाना में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें परिवार सहित मंसूरी जाना था। उन्होंने गूगल से होटल मुजैक का नम्बर सर्च किया औऱ प्राप्त नम्बर पर कॉल करके होटल मे 3 कमरे बुक करने के लिए कहा। उन्होंने होटल में रूम बुक करने हेतु कुल चार्ज 48 हजार 960 रुपए बताया। आधी पेमेंट एडवांस जमा करवाने बारे कहा गया।
पीड़िता ने गुगल पे के माध्यम से 24 हजार 480 रुपए की आधी पेमेंट कर दी औऱ अपने कागजात भेज दिए। लेकिन उसके अगले दिन आरोपी ने फोन करके कहा कि आपकी बकाया राशि भेज दो , नही तो आपकी बुकिंग रद्द कर दी जायेगी। पीड़िता के परिजन ने कहा कि होटल में आकर बकाया राशि अदा कर देंगे। लेकिन आरोपी ने गुस्से में कॉल काट दिया। फिर जब दोबारा कॉल किया तो उन्होंने ने रिप्लाई देना बंद कर दिया और अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया।
इसके बाद साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। साइबर सेल की टीम ने बैंक संबंधित कागजात लेकर रेड की गई। रविवार को आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ करके उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
Source link