Haryana
नो टू प्लास्टिक अभियान: प्रश्न स्पर्धा में अभि प्रथम व विकास दूसरे स्थान पर रहे

रोहतक13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एलपीएस बोसार्ड एवं यूपीएस लक्ष्मी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश जैन ने बताया कि नो टू प्लास्टिक अभियान के तहत भगवान महावीर लाइब्रेरी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में लाइब्रेरी के 50 मेंबर्स ने भाग लिया। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 35 प्रश्न पूछे गए।
अभि ने प्रथम, विकास ने दूसरा व विक्रम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी को एलपीएस बोसार्ड एवं यूपीएस लक्ष्मी की ओर से आए अधिकारियों नेहा मेहंदीरत्ता, सन्नी निझावन, मीनाक्षी वासन ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कृत भी प्रदान किये गए। इस अवसर पर रामदिया, कनिका, दिलबाग, संदीप, परम, निधि, कुसुम, ममता व अन्य लाइब्रेरी मेंबर्स मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं…
Source link