Haryana

नारनौल में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित: शहीदी दिवस पर ITI मैदान में समारोह; हरियाणवी कलाकारों ने प्रस्तुत की देशभक्ति रागनियां


नारनौल44 मिनट पहले

हरियाणा के नारनौल में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर उड़ान जनसेवा ट्रस्ट व युवा साथी ग्रुप हरियाणा की ओर से ITI मैदान में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हरियाणा के मशहूर रागिनी कलाकारों द्वारा भी देशभक्ति पर रागनी प्रस्तुत की।

शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस अवसर पर आईटीआई मैदान में एक शहीदी रागिनी कंपीटीशन और शहीदी परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के मशहूर सिंगर मुकेश फौजी, क्षमा तिवारी, मिस गरिमा व अमित चौधरी सहित अनेक कलाकार भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के पुत्र रोहित चौधरी ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के मेधावी युवाओं को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। आयोजक मनोज सेकवाल, भारत बोहरा व टिंकू सैनी ने बताया कि शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम एक विशाल कार्यक्रम रहा। जिसमें शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देश प्रेम की भावना भरना था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के जरिए युवाओं को बताया गया कि हमें आजादी पानी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा था। इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनके अलावा प्रदेश से पधारे विभिन्न रागिनी कलाकारों ने देश भक्ति से ओत प्रोत रागनियां प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को देश प्रेम में रंग दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button