झज्जर नगर परिषद के EO सस्पेंड: श्रीराम शर्मा पार्क तोड़ फोड़ केस में गिरी गाज; वक्फ बोर्ड के अधिकारी का तबादला

झज्जर18 मिनट पहले
हरियाणा के झज्जर में स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा के नाम से बने पार्क और स्मारक को तोड़े जाने के मामले में तथाकथित मिलीभगत के चलते 2 अधिकारियों पर गाज गिरी है। इन अधिकारियों में से एक को तो निलंबित किया गया है, जबकि एक अधिकारी का तबादला किया गया है।
इन पर गिरी गाज
डीसी शक्ति सिंह के अनुसार मामला संज्ञान मे आने के बाद जिन भी अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई थी, उसकी विस्तार से रिपोर्ट सरकार के पास भेजी गई थी। उसके बाद ही झज्जर नगरपरिषद के ईओ को निलंबित किया गया है जबकि वक्फ बोर्ड के एक अधिकारी का तबादला भी किया गया है। इस पूरे प्रकरण में जिन भी अधिकारियों की मिलीभगत सामने आएगी उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
झज्जर के श्रीराम शर्मा पार्क में की गई तोड़ फोड़।
भू माफिया की संलिप्तता की जांच
डीसी ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि अधिकारियों की संलिप्तता के साथ-साथ कहीं इस मामले में कोई भू-माफिया तो संलिप्त नहीं है, उसकी भी जांच की जा रही है। डीसी ने बताया विवादित भूमि पर प्रशासन द्वारा दोबारा से वहीं स्वरूप दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जोकि तोड़फोड़ किए जाने से पहले था। प्रशासन को प्रयास यहीं है कि विवादित भूमि पर जल्द ही दोबारा से उसी स्वरूप को बहाल किया जाए जिसकी की लोग अपेक्षा रखते है।
कोर्ट के आदेश का हवाला देकर तोड़फोड़
बता दें कि पिछले दिनों झज्जर के महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा पार्क को कस्टोडियन की जमीन बताकर और अदालती आदेश का हवाला देकर तहस-नहस कर दिया गया था। उसके बाद से ही शहर के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। हर कोई इस जमीन पर पुराना स्वरूप बहाल कराना चाहता है।
सामाजिक संगठनों में रोष
इसी को लेकर सामाजिक संगठनों की एक बैठक भी हो चुकी है। जिसने शासन और प्रशासन को दोबारा से उसी स्वरूप से बहाल करने का अल्टीमेटम भी दे रखा है। इसी के चलते प्रशासन चाहता है कि काननी दायरे में रहकर दोबारा से इस विवादित जमीन का पुराना दर्ज बहाल कराया जाए।
Source link