जींद में साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 5.43 लाख: जानकार बनकर पेटीएम में रुपए डालने का झांसा देकर किया खाता खाली

जींद42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के जींद में अर्बन एस्टेट निवासी व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 5 लाख 43 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अर्बन एस्टेट निवासी संजीव ने बताया कि उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने जानकार बताते हुए कहा कि उसके मोबाइल पर पेटीएम नहीं चल रहा है, इसलिए वह उसके खाते में पैसे डलवा रहा है। बाद में उससे ले लेगा। उसने 20 रुपए ट्रांसफर करते हुए चेक करने के लिए कहा कि पैसे आ गए क्या, जिस पर संजीव ने हामी भर दी। इसके कुछ देर बाद ही उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए।
लगातार पैसे कटने के मैसेज फोन पर आए तो वह साइबर क्राइम ब्रांच में पहुंचा और अपने साथ हुई ठगी की वारदात के बारे में बताया। जिस नंबर से कॉल आई थी, उसके पास फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में फोन स्विच ऑफ हो गया। इस दौरान उसके खाते से कुल 5 लाख 43 हजार रुपए निकाल लिए गए।
साइबर थाना पुलिस ने संजीव की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
Source link