Haryana

जींद में बीरेंद्र सिंह के सवालों पर डिप्टी CM चुप: दुष्यंत चौटाला बोले- उचाना नेशनल हाइवे से जुड़ेगा; विकास के नए दरवाजे खुलेंगे

जींद8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुर्जनपुर गांव में बोलते हुए दुष्यंत चौटाला।

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उचाना को जल्द ही नेशनल हाइवे की सौगात मिलेगी। डबवाली से शुरू होकर उचाना के दुर्जनपुर, उदयपुर, काकड़ौद समेत कई गांवों से होकर पानीपत तक नेशनल हाइवे जाएगा। इससे क्षेत्र के विकास को नए पंख लगेंगे। यह जींद, हांसी, नारनौंद, बरवाला मार्ग को भी जोड़ने का काम करेगा।

दुष्यंत शुक्रवार को उचाना के गांव दुर्जनपुर समेत कई गांवों के दौरे पर पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह से जुड़े सवालों पर डिप्टी सीएम चुप्पी साधे रखी। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उनके बेटे सांसद बृजेंद्र सिंह और पूर्व विधायक प्रेमलता उचाना के विकास को लेकर लगातार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साध रहे हैं। इनका कहना है कि उचाना में डिप्टी सीएम के पास गिनवाने के लिए एक भी विकास कार्य नहीं है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नेशनल हाइवे के निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। डीपीआर सरकार को भेज दी गई है। उचाना कलां के साउथ बाइपास का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। इस बाइपास के साथ रेलवे लाइन पर फ्लाई ओवर का निर्माण होगा, जिससे लोगों को आवाजाही में फायदा होगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान इस बार मंडी में अपनी मर्जी से गेहूं की फसल बेचने के लिए आ सकेंगे। 1 अप्रैल से 15 मई तक किसान की गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। खरीद के 72 घंटे के बाद किसान के खाते में खरीद की पेमेंट आएगी। इस बार नियम में बदलाव किया है। किसान को मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए नहीं रूकना पड़े, इसके लिए किसान किस दिन मंडी में फसल बेचने आएगा, इसको लेकर खुद दिन, समय तय कर ऑनलाइन दर्ज करवा सकेंगे।

ओलावृष्टि, बारिश से हुए फसलों के नुकसान की बात है, किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेंगी। दुर्जनपुर गांव में जो लाइब्रेरी बनाने की मांग है उसे पूरा किया जाएगा। कम्यूनिटी सेंटर को लेकर पंचायत ने जमीन दी है इस वित्त वर्ष में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रो. जगदीश सिहाग, काला नंबदार, जोरा सिंह डूमरखां, शमशेर नगूरां, दिनेश सुदकैन, कपिल खरक भूरा, पप्पू नगूरां, सहित जेजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button