घर बनाना होगा सस्ता: स्टोन डस्ट व रोड़ी के दामों में आई गिरावट, निर्माण कार्यों ने पकड़ी तेजी, इतने गिरे दाम

स्टोन डस्ट व रोड़ी के दामों में आई गिरावट
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के भिवानी में तोशाम क्षेत्र में खानक पहाड़ चालू होने के बाद स्टोन डस्ट के दामों में 200 रुपये और रोड़ी के दामों में 300 रुपये प्रति टन की गिरावट आने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं बंद पड़े निर्माण कार्यों ने भी तेजी पकड़ी है।
खानक में पत्थर की आपूर्ति होने से करीब 250 स्टोन क्रशरों पर उत्पादन भी बढ़ा है। इसके बाद 900 रुपये प्रति टन से घटकर स्टोन डस्ट अब 650 रुपये प्रति टन तक बिक रहा है। वहीं रोड़ी के दामों में भी 900 से घटकर 600 रुपये प्रति टन तक गिरावट आई है।
स्टोन डस्ट और रोड़ी सस्ती होने से जिले भर के अलावा आसपास के जिले में भी भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति सुगम हो गई है। ग्रेप के आदेशों के बाद खानक पहाड़ में खनन कार्य बंद हो गया था। जिसके बाद क्रशरों पर भी रोड़ी के साथ स्टोन डस्ट का उत्पादन ठप हो गया।
इसके बाद स्टोन डस्ट के दाम 900 रुपये प्रति टन तक पहुंच गए थे, जबकि रोड़ी के भाव भी 900 रुपये प्रति टन हो गए थे। जबकि कई क्रशरों पर तो स्टॉक ही खाली हो चुका था। जिससे निर्माण सामग्री को लेकर भी काफी मारामारी बनी वहीं इनके दाम भी आसमान छूने लगे थे।
मगर अब ग्रेप की हिदायतों के बाद खानक पहाड़ में खनन शुरू हुआ तो क्रशरों का शोरगुल भी सुनाई देने लगा। जिससे भवन निर्माण सामग्री के दामों में काफी गिरावट आई है। अब स्टोन क्रशरों पर स्टोन डस्ट 650 रुपये प्रति टन तो रोड़ी 600 रुपये प्रति टन के हिसाब से बिक रही है।
डाडम पहाड़ साल भर से पड़ा बंद
तोशाम क्षेत्र का डाडम पहाड़ पिछले एक साल से बंद पड़ा है। पिछले साल एक जनवरी को हुए हादसे के बाद से ही यहां खनन बंद है। अगर खानक के साथ डाडम पहाड़ में भी खनन शुरू होता है तो फिर भवन निर्माण सामग्री के लिए प्रदेशभर में इसकी आपूर्ति संभव होगी और रेटों में भी काफी गिरावट आएगी।
स्टोन क्रॅशरों पर पत्थर की आपूर्ति नियमित होने की वजह से स्टोन डस्ट के भावों में गिरावट आई है। स्टोन डस्ट 650 और रोडी 600 रुपये प्रति टन के हिसाब से बिक रही है। पत्थर की आपूर्ति और स्टोन क्रशर बंद होने से ये भाव 900 रुपये प्रति टन तक पहुंच गए थे। अब लोगों को दाम नीचे आने से काफी राहत मिलेगी। -अनिल जैन, स्टोन क्रॅशर संचालक खानक तोशाम।
Source link