Haryana

गृह मंत्री विज ने पंजाब सरकार पर उठाए सवाल: बोले,अमृतपाल को पकड़ने में गंभीर नहीं; पंजाब पुलिस ने शाहाबाद पहुंचने में डेढ़ दिन लगा दिया


  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Ambala
  • Ambala News: Home Minister Anil Vij Raised Questions On The Non arrest Of Pro Khalistan Amritpal. Said, Punjab Government Is Not Serious

अंबाला32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने में पंजाब सरकार गंभीर नहीं है। गृह मंत्री ने पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने शाहाबाद पहुंचने तक डेढ़ दिन लगा दिया।

गृह मंत्री विज ने कहा कि मुझे नहीं लगता पंजाब सरकार अमृतपाल को पकड़ने के लिए गंभीर है। वैसे तो इस मामले में तो पंजाब सरकार ढील कर रही है,लेकिन उन्हें नहीं लगता कि पंजाब सरकार अमृतपाल सिंह को पकड़ने में गंभीर है।

पुलिस जालंधर में ढूढूंती रही,अमृतपाल शाहाबाद में रोटी खा रहा

विज ने कहा कि ये सारी पुलिस लेकर जालंधर वाली साइड में तलाश कर रहे थे और अमृतपाल शाहाबाद में अपने किसी रिश्तेदार के घर बैठा रोटी खा रहा था। विज ने कहा कि हमें जब सूचना मिली तो हमने पंजाब पुलिस को उसी वक्त बता दिया, लेकिन पंजाब पुलिस ने पंजाब से शाहाबाद तक आने के लिए डेढ़ दिन लगा दिया।

मोस्ट वांटेड के मामले में भी सरकार सुस्त

विज ने कहा कि मोस्ट वांटेड के मामले में भी पंजाब सरकार की सुस्ती स्पष्ट नजर आ रही हैं। पंजाब की पुलिस सारी जालंधर की साइड लगा दी, जबकि हरियाणा पुलिस अमृतपाल सिंह का डेफिनेट लिंक बता रही हैं और पंजाब पुलिस यहां नहीं आ रही। इससे पंजाब सरकार का राजनीतिक ड्रामा का पता चलता है। पंजाब सरकार उसको पकड़ने के लिए गंभीर नहीं है।

कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट

कोरोना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के समय की जो सेवाएं क्रिएट की गई थी उन सभी को रिवाइज किया जाए। हम अपनी पूरी तैयारी रखें, जबकि अभी इतनी गंभीर स्थिति नहीं हुई है। कहा कि कल 36 का आंकड़ा कोरोना का था,लेकिन इस संबंध में हम अपनी पूरी तैयारियां कर रहे हैं और पूरी दवाइयां और जो भी इंतजाम करने है उस संबंध में आदेश दे दिए हैं।

विज बोले, ऐसी शिक्षा तो केजरीवाल जी को ही मुबारक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए देश में शिक्षित प्रधानमंत्री के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल जी का शिक्षा के संबंध में उनका क्या आधार है, उनका क्या संस्कार है, क्या वह पढ़ाते हैं। विज ने कहा कि उनके (अरविंद केजरीवाल) दो मंत्री जेल में बैठे हैं उसमें से एक तो 8 से 9 महीने से जेल में बैठा है, ऐसी शिक्षा तो केजरीवाल जी को ही मुबारक हो।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button