Haryana

करनाल में निगम प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण: दुकानदारों ने जमकर किया हंगामा, टीम ने कई दुकानदारों का सामान लिया कब्जे में

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Karnal
  • Karnal News, Karnal Municipal Corporation Team Conducted Encroachment Removal Campaign, Shopkeepers Cut Invoices

करनाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सामान को कब्जे में लेती टीम।

हरियाणा के जिले करनाल में नगर निगम की टीम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। बुधवार को नेहरू पैलेस में कार्रवाई के लिए पहुंची नगर निगम की टीम का दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों ने जमकर विरोध किया। टीम ने कई दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त कर चालान काटे गए। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों ने कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

सामान को उठाते दुकानदार।

सामान को उठाते दुकानदार।

नहीं दिया गया नोटिस, कर रहे परेशाननेहरू पैलेस में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम का रेहड़ी व दुकानदारों ने विरोध करते हुए कहा कि कोई नोटिस नहीं दिया गया। नगर निगम द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। पहले सेक्टर-12 में नाईट मार्केट शुरू की गई थी उसे भी बंद कर दिया गया।

तीन से चार घंटे लगती है रेहड़ी

गुस्सांए रेहड़ी संचालकों ने कहा कि दो लाख रुपए का बैंक से लोन लिया हुआ है। और वे लोग तीन चार घंटे के लिए रेहड़ी लगाते हैं। जिसमे उन्हें घर का खर्चा भी चलाना होता और लोन की किस्त भी निकालनी होती है। ऐसे में यदि उनकी रेहड़ियां नहीं लगेगी तो उनका काम कैसे चलेगा।

लोगो को समझाते सिटी थाना एसएचओ।

लोगो को समझाते सिटी थाना एसएचओ।

भारी पुलिस बल रहा मौजूद

​​​​​​​इस कार्रवाई के दौरान निगम की टीम के साथ भारी पुलिस भी मौके पर मौजूद रहा। सिटी थाना के SHO कमलदीप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में कई दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों का चालन भी किया गया अैर कई लोगों का सामान भी जब्त किया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button