Haryana

करनाल में दुकान से चोरी करते दो युवक पकड़े: UP से आते थे चोरी की वारदाताओं को अंजाम देने के लिए, बिना नंबर की बाइक पर आए थे आरोपी

करनाल30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपियों को हिरासत में लेती कुंजपुरा थाना पुलिस।

हरियाणा के जिले करनाल के घीड गांव में यूपी के गंगोह के तीन युवकों ने पेस्टीसाइड की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिनमें से दो चोरों को दुकानदारों के सहयोग से पकड़ लिया, जबकि एक चोर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। दुकानदारों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है। साथ ही वह बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। जिस पर ये चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तीसरे चोर की तलाश जारी है।

CCTV में कैद तस्वीरों में चोरी करता आरोपी।

CCTV में कैद तस्वीरों में चोरी करता आरोपी।

जानकारी के अनुसार गांव घीड में पेस्टीसाइड की दूकानों में घुसकर तीनों शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि चोर पेस्टीसाइड के महंगे डिब्बों पर हाथ साफ करते थे। रविवार शाम को भी तीनों चोर दुकानों के अंदर घुसे थे। जहां पर एक चोर दुकानदार को बातों में उलझा लेता है और अन्य दोनों चोर डिब्बों पर हाथ साफ के दिया। जिसके बाद दुकानदार को चोरी की भनक लगती है तो वह बाइक से इन तीनों का पीछा करता है और यूपी पुल के पास तीनों चोरों को पकड़ लेता है और पुलिस को सूचित करता है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जाती है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

कौन है और कहां के है चोर

तीनों चोर यूपी के गंगोह के रहने वाले है। आरोपी मोहित ओर दीपक दोनों ही यूपी के सलारपुर गांव के रहने वाले है और तीसरे चोर का नाम अफसर है जो कि गांधीनगर ज़िला सहारनपुर का है। तीनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर सवार हो कर आए थे। इस दौरान बाइक व दो आरोपियों को दुकानदारों ने यूपी पुल के पास से पकड़ लिया। जबकि तीसरा आरोपी मौके भागने में सफल हो गया।

आरोपियों से बरामद की बिना नंबर की बाइक।

आरोपियों से बरामद की बिना नंबर की बाइक।

क्या कहते है थाना प्रभारी

कुंजपुरा थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि दो चोरों को पकड़ा गया है। आरोपियों से एक बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई है और पेस्टीसाइड की दवाइयां भी बरामद हुई है। ये आरोपी नशे के आदि है और नशा पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। तीसरे आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। चोरी करते हुए तीनो CCTV कैमरों में भी दिखाई दिए है। CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ले लिया है। आज आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button