Haryana

करनाल में अमेरिका भेजने के नाम लाखों रुपए की ठगी: 32 लाख रुपए हुई थी बात, चार माह पहले दिए थे आरोपी को दस्तावेज

करनाल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निसिंग थाने के बाहर का दृश्य।

हरियाणा के जिले करनाल में डॉलर कमाने के लालच में युवा कबूतरबाजो की धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। जिला करनाल के बांसा गांव में एक एजेंट पर युवक को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के आरोप लगे है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

32 लाख रुपये में हुई थी प्रिंस को विदेश भेजने की बात

बांसा गांव को हरपाल अपने पुत्र प्रिंस को अमेरिका भेजना चाहता था। मौजूदा समय मे प्रिन्स स्पेन था। वहां से लीगल तरीके से अमेरिका भेजने के लिए एजेंट से 32 लाख में बात हुई थी। एजेंट जोगा सिंह के खाते में 1.20 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए गए। फिर एक लाख और फिर 1.40 लाख ट्रांसफर किये।

विदेश भेजने के लिए दिए थे कागजात

पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि करीब चार माह पहले ही उसने सारे कागजात जोगा सिंह को दे दिए थे। जिसने यह बात कही थी कि वह स्पेन से प्रिन्स को अमेरिका भेज देगा। पैसे देने के बावजूद भी जोगा सिंह ने प्रिंस को अमेरिका नही भेजा और वह टरकाता रहा। जब उन्हें लगा कि यह उनका काम नही करने वाला तो उन्होंने अपने पैसे वापिस मांग लिए, लेकिन बाद में वह आनाकानी करने लगा।

जब कायदा दबाव दिया गया तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और लड़ाई झगड़े पर भी उतारू हो गया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है और मांग की है कि उसकी पेयमेंट ब्याज सहित दिलाई जाए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पुलिस कर रही मामले की जांच

निसिंग थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर जोगा सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button