Haryana

एशियन चैंपियनशिप का आयोजन: आखिरकार साई सेंटर में शुरू हुआ महिला पहलवानों का कैंप, छह ने की रिपोर्ट

साेनीपत38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए आखिरकार महिला पहलवानों का कैंप भी सोनीपत साई सेंटर में शुरू हो गया है। हालांकि अभी कैंप में सिर्फ छह ने ही रिपोर्ट किया है, सभी को हिदायत दी गई है कि वे जल्द पहुंचे और तैयारियां शुरू करें। एशियन चैंपियनशिप का आयोजन कजाकिस्तान में नौ अप्रैल से किया जा रहा है।

बता दे कि महिला पहलवानों को लखनऊ से शिफ्ट करने के बाद बेंगलुरु, भोपाल, पटियाला, कोलकाता, गांधीनगर आदि के आप्शन भी दिए गए थे, लेकिन अधिकांश ने सोनीपत के बहालगढ़ को ही बेहतर विकल्प बताया, इसका बड़ा कारण कैंप में अधिकांश पहलवानों का हरियाणा खासकर सोनीपत के आस-पास का होना है।

कुश्ती संघ विवाद के चलते लखनऊ से हटा था महिला कैंप: जनवरी में पहलवानों एवं कुश्ती संघ के बीच उपजे आपसी विवाद के चलते लखनऊ कैंप को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय रैकिंग प्रतियोगिता के लिए भारतीय पहलवानों के लिए कोई कैंप लगा ही नहीं। इसके बाद दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता की मेजबानी कजाकिस्तान को सौंपी गई और फिर उसके बाद ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमें बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट आदि ने हिस्सा नहीं लिया था।

पिछले साल जीते थे 17 मेडल, पिछले बार को गोल्ड मेडलिस्ट इस बार है दल से बाहर
मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के 35वें संस्करण में 30 सदस्यीय भारतीय दल ने भाग लिया था जिसमें भारतीय पहलवानों ने कुल 17 पदक हासिल किए, जिसमें 1-स्वर्ण, 5-रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं। इकलौता स्वर्ण पदक सोनीपत के रवि कुमार दहिया ने जीता था, जो इस बार दल का हिस्सा ही नहीं है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button