Haryana

एक और महंगाई की मार: अब बढ़ेंगे पानी के दाम, जीएमडीए के थोक मूल्यों में 5 फीसदी का इजाफा

ख़बर सुनें

गुरुग्राम शहर में अब पानी पीना भी महंगा पड़ेगा। सरकार की घोषणा के बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पानी के थोक दाम में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जीएमडीए की ओर से थोक के दाम में बढ़ोतरी के बाद नगर निगम ने भी तैयारी कर ली है। निगम की ओर से दामों में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। 

इसे सरकार की मंजूरी के बाद निगम अपने घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं से संशोधित दर से वसूली करेगा। एक सप्ताह में सभी औपचारिकताएं पूरी कर पानी के खुदरा दामों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। जीएमडीए ने सोमवार को पानी के थोक दाम का नया टैरिफ जारी करते हुए इसे 10 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) से 10.50 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया है। 

आवासीय और औद्योगिक दोनों कनेक्शनों के लिए थोक जल आपूर्ति का उपयोगकर्ता शुल्क अब 10 रुपये प्रति किलोलीटर  से 10.50 रुपये प्रति किलोलीटर होगा। संशोधित दरें अप्रैल 2022 से लागू होंगी। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता, इंफ्रा 2,  अभिनव वर्मा के अनुसार, जीएमडीए नियमानुसार 2020 के बाद हर वित्तीय वर्ष के पहले दिन थोक जल आपूर्ति और सीवरेज उपयोगकर्ता शुल्क की दरों में 5 फीसदी की वृद्धि कर सकता है।  

कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए दरों को अंतिम बार एक अप्रैल 2020 के बजाय एक दिसंबर 2020 में संशोधित कर प्रभावी किया गया था। वित्तीय वर्ष 2021-2022 की प्रस्तावित वृद्धि कोविड की दूसरी लहर के कारण माफ कर दी गई थी।
कार्यकारी अभियंता के अनुसार, जीएमडीए प्रत्येक वित्तीय वर्ष में सीवरेज शुल्क में भी 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। लेकिन, इस बार यह बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। वर्तमान में जीएमडीए शहर की पानी की मांग को पूरा करने के लिए बसई और चंदू बुढ़ेड़ा स्थित अपने दो जल उपचार संयंत्रों (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) से शहर भर में प्रतिदिन कुल 540-550 एमएलडी पानी की आपूर्ति कर रहा है।

नगर निगम है सबसे बड़ा थोक खरीदार
नगर निगम पानी का सबसे बड़ा थोक खरीदार है। निगम के तहत करीब 2 लाख 50 हजार यूनिट में कनेक्शन हैं। इनसे निगम अलग-अलग दाम वसूलता है। निगम क्षेत्र की कॉलोनियों में जलापूर्ति के लिए एक रुपये प्रति किलोलीटर और एचएसवीपी के सेक्टरों में 1:25 रुपये से 4 रुपये तक वसूली होती है। इनमें घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग दाम तय किए गए हैं। 

सरकार की घोषणा के अनुसार, पानी के दामों में बढ़ोतरी की जानी है। जीएमडीए ने अगर थोक दाम बढ़ा दिए हैं तो जाहिर तौर पर निगम भी दाम बढ़ाएगा। प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। दरों में संशोधन सरकार की ओर से किया जाएगा। जो दरें तय होंगी, उसी हिसाब से उपभोक्ताओं को बिल दिया जाएगा। –
राधेश्याम शर्मा, अधीक्षण अभियंता, नगर निगम 

विस्तार

गुरुग्राम शहर में अब पानी पीना भी महंगा पड़ेगा। सरकार की घोषणा के बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पानी के थोक दाम में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जीएमडीए की ओर से थोक के दाम में बढ़ोतरी के बाद नगर निगम ने भी तैयारी कर ली है। निगम की ओर से दामों में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। 

इसे सरकार की मंजूरी के बाद निगम अपने घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं से संशोधित दर से वसूली करेगा। एक सप्ताह में सभी औपचारिकताएं पूरी कर पानी के खुदरा दामों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। जीएमडीए ने सोमवार को पानी के थोक दाम का नया टैरिफ जारी करते हुए इसे 10 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) से 10.50 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया है। 

आवासीय और औद्योगिक दोनों कनेक्शनों के लिए थोक जल आपूर्ति का उपयोगकर्ता शुल्क अब 10 रुपये प्रति किलोलीटर  से 10.50 रुपये प्रति किलोलीटर होगा। संशोधित दरें अप्रैल 2022 से लागू होंगी। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता, इंफ्रा 2,  अभिनव वर्मा के अनुसार, जीएमडीए नियमानुसार 2020 के बाद हर वित्तीय वर्ष के पहले दिन थोक जल आपूर्ति और सीवरेज उपयोगकर्ता शुल्क की दरों में 5 फीसदी की वृद्धि कर सकता है।  

कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए दरों को अंतिम बार एक अप्रैल 2020 के बजाय एक दिसंबर 2020 में संशोधित कर प्रभावी किया गया था। वित्तीय वर्ष 2021-2022 की प्रस्तावित वृद्धि कोविड की दूसरी लहर के कारण माफ कर दी गई थी।


Source link

Related Articles

Back to top button