Haryana

आदमपुर उपचुनाव: आज से 14 तक भरे जाएंगे नामांकन, प्रत्याशियों के मैदान में आने से पहले ही शुरू हुई डिजिटल जंग

आदमपुर चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत विकास अधिकारी के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। 14 अक्तूबर तक नामांकन लिए जाएंगे। नामांकन के लिए प्रत्याशियों को 6 दिन का मौका मिलेगा। 

हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों का एलान होने से पहले ही डिजिटल वार शुरू हो गया है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी की आईटी सेल सक्रिय हो चुकी हैं। एक-दूसरे पर फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप, मैसेंजर के जरिये हमले बोल रहे हैं। 

आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई को शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रही है। आप की ओर से आदमपुर क्षेत्र के बदहाल स्कूलों, अस्पतालों, सड़कों के फोटो वायरल कर कुलदीप बिश्नोई से सवाल पूछ रहे हैं। आप पार्टी की ओर से अनुराग ढांडा मोर्चा संभाले हुए हैं। 

कांग्रेस की आईटी सेल कुलदीप बिश्नोई के पुराने वीडियो वायरल कर उन पर हमला कर रही है। जिसमें कुलदीप बिश्नोई के पुराने व नए वीडियो को मिक्स करपूछा जा रहा है कौन सा कुलदीप झूठा है। पुराने वीडियो में कुलदीप बिश्नोई सीएम मनोहरलाल को घमंडी कह रहे हैं। नए वीडियो में कुलदीप सीएम को विकास पुरुष बता रहे हैं।

भाजपा की आईटी सेल की ओर से अभी अधिक सक्रियता नहीं है। कुलदीप बिश्नोई की टीम मोर्चा संभाले हुए है। जिसमें कुलदीप के ट्वीटर से लगातार जनसंपर्क की फोटो डाली जा रही हैं। लोगों से मिलने के वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। जिसमें कुलदीप बिश्नोई की लोगों से मिलने की सरलता दिखाई जा रही है।

सोशल मीडिया पर चल रहे डिजिटल वार में जजपा अभी गायब है। इंडियन नेशनल लोकदल भी अभी इस जंग से दूरी बनाए हुए है। बसपा की ओर से अभी चुनाव लड़ने के संकेत नहीं मिले हैं। बसपा आदमपुर चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी गायब है। 

कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी की दौड़ में शामिल प्रदीप बैनीवाल की टीम भी सक्रिय हो गई है। उनके नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है। बालसमंद क्षेत्र से संबंध रखने वाले किसान नेता कुरड़ाराम ने भी अपनी दावेदारी ठोकते हुए बालसमंद पंचायत की वीडियो वायरल की है।

सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया
आदमपुर निर्वाचन अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। शनिवार व रविवार के दिन नामांकन नहीं लिए जाएंगे। नामांकन के समय नियमों का पालन कराया जाएगा। आदमपुर उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर स्थापित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश, लिपिक शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार की ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं।  

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने आदमपुर उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम सहित विभिन्न टीमें गठित की हैं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने की हिदायत भी दी।

इन्हें किया टीम में शामिल 
फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम : सिंचाई विभाग से कार्यकारी अभियंता सुनिल कुमार, श्रवण कुमार, समीर माथूर, काडा से नवदीप सांगवान, लोक निर्माण विभाग से रजनीश कुमार, संचिन भाटी, एचएसवीपी से पवन कुमार वर्मा, बिजली निगम से नवीन कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सत्यवान, पंचायती राज से एसडीओ अभिषेक नैन, मार्केट कमेटी सचिव सतीश, डीएमइओ साहब राम, एसडीओ तरूण सिहाग, डीएमसी वीरेंद्र सहारण, मार्केट कमेटी सचिव आर लोहान, ईओ संजय रोहिल्ला, एमसी सचिव पंकज, नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र, कुलदीप खटकड़, ईओएमसी दीपक, कार्यकारी अभियंता जयबीर, संदीप, एसएमसी विवेक पंघाल व नायब तहसीलदार आरएन भादू शामिल हैं।

स्टेटिक सर्विलांस टीम : कार्यकारी अभियंता राजकुमार, संजय यादव, एसडीई बग्गा सिंह, एसडीओ अशोक सिंह पंवार, प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अभियंता विक्रम सांगवान, रविंद्र घणघस, संदीप सिहाग, सीएसआई सुभाष सैनी, बीईओ विजेंद्र सिंह, धर्मपाल, महेंद्र सिंह, अमनदीप, सचिव गौरव शर्मा, एसडीओ अजय सिहाग, धीरज दूहन, कार्यकारी अभियंता नीरज भारद्वाज, एसडीओ वीरेंद्र ढ़ाडा, राकेश साहू, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, नायब तहसीलदार जयबीर सिंह, एमई जगदीश, जयवीर सिंह, बीएओ सुभाष लोहान व एडीओ रघबीर सिंह को शामिल किया है। 

वीडियो सर्विलांस टीम : कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी, नवदीप सांगवान, आनंद, भूपेंद्र सिंह, एसडीओ राकेश कुमार मित्तल, धर्मबीर सिंह ढ़ागी, एसडीओ अवदेष सिंह, एएससीओ मुकेश, एएई गोपीराम सांगवान, एडीओ रविंद्र पाल सिंह, सतपाल, नरेंद्र कुमार, राजेश चंदोलिया, ऑडिट अनिल अग्रवाल, एसडीई रणसिंह, बीईओ बिरेंद्र, एसडीओ मान सिंह, भीम सेन, अकुंश गोयल, एसएमएस प्लान राजीव दलाल, एडीओ मांगे राम, प्राचार्य पंकज, राजबीर कौशिक, बीडीपीओ अशोक कुमार व एसडीओ विजय कुमार की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

विस्तार

आदमपुर चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत विकास अधिकारी के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। 14 अक्तूबर तक नामांकन लिए जाएंगे। नामांकन के लिए प्रत्याशियों को 6 दिन का मौका मिलेगा। 

हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों का एलान होने से पहले ही डिजिटल वार शुरू हो गया है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी की आईटी सेल सक्रिय हो चुकी हैं। एक-दूसरे पर फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप, मैसेंजर के जरिये हमले बोल रहे हैं। 

आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई को शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रही है। आप की ओर से आदमपुर क्षेत्र के बदहाल स्कूलों, अस्पतालों, सड़कों के फोटो वायरल कर कुलदीप बिश्नोई से सवाल पूछ रहे हैं। आप पार्टी की ओर से अनुराग ढांडा मोर्चा संभाले हुए हैं। 

कांग्रेस की आईटी सेल कुलदीप बिश्नोई के पुराने वीडियो वायरल कर उन पर हमला कर रही है। जिसमें कुलदीप बिश्नोई के पुराने व नए वीडियो को मिक्स करपूछा जा रहा है कौन सा कुलदीप झूठा है। पुराने वीडियो में कुलदीप बिश्नोई सीएम मनोहरलाल को घमंडी कह रहे हैं। नए वीडियो में कुलदीप सीएम को विकास पुरुष बता रहे हैं।

भाजपा की आईटी सेल की ओर से अभी अधिक सक्रियता नहीं है। कुलदीप बिश्नोई की टीम मोर्चा संभाले हुए है। जिसमें कुलदीप के ट्वीटर से लगातार जनसंपर्क की फोटो डाली जा रही हैं। लोगों से मिलने के वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। जिसमें कुलदीप बिश्नोई की लोगों से मिलने की सरलता दिखाई जा रही है।

सोशल मीडिया पर चल रहे डिजिटल वार में जजपा अभी गायब है। इंडियन नेशनल लोकदल भी अभी इस जंग से दूरी बनाए हुए है। बसपा की ओर से अभी चुनाव लड़ने के संकेत नहीं मिले हैं। बसपा आदमपुर चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी गायब है। 

कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी की दौड़ में शामिल प्रदीप बैनीवाल की टीम भी सक्रिय हो गई है। उनके नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है। बालसमंद क्षेत्र से संबंध रखने वाले किसान नेता कुरड़ाराम ने भी अपनी दावेदारी ठोकते हुए बालसमंद पंचायत की वीडियो वायरल की है।

सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया

आदमपुर निर्वाचन अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। शनिवार व रविवार के दिन नामांकन नहीं लिए जाएंगे। नामांकन के समय नियमों का पालन कराया जाएगा। आदमपुर उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर स्थापित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश, लिपिक शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार की ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं।  

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने आदमपुर उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम सहित विभिन्न टीमें गठित की हैं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने की हिदायत भी दी।

इन्हें किया टीम में शामिल 

फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम : सिंचाई विभाग से कार्यकारी अभियंता सुनिल कुमार, श्रवण कुमार, समीर माथूर, काडा से नवदीप सांगवान, लोक निर्माण विभाग से रजनीश कुमार, संचिन भाटी, एचएसवीपी से पवन कुमार वर्मा, बिजली निगम से नवीन कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सत्यवान, पंचायती राज से एसडीओ अभिषेक नैन, मार्केट कमेटी सचिव सतीश, डीएमइओ साहब राम, एसडीओ तरूण सिहाग, डीएमसी वीरेंद्र सहारण, मार्केट कमेटी सचिव आर लोहान, ईओ संजय रोहिल्ला, एमसी सचिव पंकज, नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र, कुलदीप खटकड़, ईओएमसी दीपक, कार्यकारी अभियंता जयबीर, संदीप, एसएमसी विवेक पंघाल व नायब तहसीलदार आरएन भादू शामिल हैं।

स्टेटिक सर्विलांस टीम : कार्यकारी अभियंता राजकुमार, संजय यादव, एसडीई बग्गा सिंह, एसडीओ अशोक सिंह पंवार, प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अभियंता विक्रम सांगवान, रविंद्र घणघस, संदीप सिहाग, सीएसआई सुभाष सैनी, बीईओ विजेंद्र सिंह, धर्मपाल, महेंद्र सिंह, अमनदीप, सचिव गौरव शर्मा, एसडीओ अजय सिहाग, धीरज दूहन, कार्यकारी अभियंता नीरज भारद्वाज, एसडीओ वीरेंद्र ढ़ाडा, राकेश साहू, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, नायब तहसीलदार जयबीर सिंह, एमई जगदीश, जयवीर सिंह, बीएओ सुभाष लोहान व एडीओ रघबीर सिंह को शामिल किया है। 

वीडियो सर्विलांस टीम : कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी, नवदीप सांगवान, आनंद, भूपेंद्र सिंह, एसडीओ राकेश कुमार मित्तल, धर्मबीर सिंह ढ़ागी, एसडीओ अवदेष सिंह, एएससीओ मुकेश, एएई गोपीराम सांगवान, एडीओ रविंद्र पाल सिंह, सतपाल, नरेंद्र कुमार, राजेश चंदोलिया, ऑडिट अनिल अग्रवाल, एसडीई रणसिंह, बीईओ बिरेंद्र, एसडीओ मान सिंह, भीम सेन, अकुंश गोयल, एसएमएस प्लान राजीव दलाल, एडीओ मांगे राम, प्राचार्य पंकज, राजबीर कौशिक, बीडीपीओ अशोक कुमार व एसडीओ विजय कुमार की ड्यूटियां लगाई गई हैं।




Source link

Related Articles

Back to top button