Haryana

अंबाला कैंट में स्विमिंग और जिम्नास्टिक की ट्रायल आज: रेजिडेंशियल अकादमी के लिए होगा चयन; प्रदेशभर से जुटेंगे 170 जिम्नास्ट और तैराक

अंबाला38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में स्वीमिंग व जिम्नास्टिक की रेजिडेंशियल अकादमी के लिए आज से ट्रायल शुरू होगी। जिसमें प्रदेशभर से लगभग 170 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ऑल वेदर स्वीमिंग पूल व जिम्नास्टिक हॉल में सभी खिलाड़ियों की ट्रायल की व्यवस्था है, जबकि वेटलिफ्टिंग की ट्रायल यमुनानगर के तेजली स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 6 अप्रैल को होगी। खिलाड़ियों की हॉस्टल में दिनभर ठहरने की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि ट्रायल में 50-50 खिलाड़ियों का चयन होगा। हालांकि, अभी अकादमी में खिलाड़ियों की संख्या 25 ही है, लेकिन खेल विभाग अतिरिक्त खिलाड़ी का चयन करेगा,ताकि कोई खिलाड़ी नहीं आता है तो उसकी जगह उनमें से खिलाड़ी को शामिल किया जा सके।

अंबाला के स्कूल में लेना होगा एडमिशन

रेजिडेंशियल अकादमी में जिन खिलाड़ियों का चयन होगा। उनकी अंबाला कैंट में बने स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहने की व्यवस्था होगी। खिलाड़ियों के रहने, खाने से लेकर स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी खेल विभाग के कंधों पर होगी। चयनित खिलाड़ियों को अंबाला के स्कूल में एडमिशन लेना होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button